फुलवारी विधानसभा : चुनावी सभा में दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा- नीतीश की पुलिस हो चुकी है बेलगाम

फुलवारी शरीफ। फुलवारी विधानसभा के लखना हाई स्कूल के प्रांगण में चुनावी सभा में उमड़े जनसैलाब को संबोधित करते हुए भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव कॉ. दीपांकर भट्टाचार्य ने मुंगेर की ताजा घटना का जिक्र करते हुए कहा कि अपराधियों-भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाली और भाजपा के साथ मिलकर बिहार को बीमारू राज्य बनाने वाले सीएम नीतीश कुमार की पुलिस बेलगाम हो चुकी है। फूलवारी से माले उम्मीदवार गोपाल रविदास को तीन तारा पर बटन दबाकर भारी बहुमत से विजयी बनाने का आह्वान करते हुए भाकपा-माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने मुंगेर में दुर्गा पूजा मूर्ति विसर्जन के दौरान आम लोगों पर बर्बर पुलिसिया दमन व फायरिंग की घटना की कड़ी निंदा की है।
लिपि सिंह सहित अन्य दोषी पुलिस अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग
माले महासचिव ने कहा कि भाजपा-जदयू शासन में लगातार पुलिस दमन की घटनाएं हुई हैं और बर्बर पुलिसिया दमन इस सरकार की पहचान बन गई है। इस सरकार ने शिक्षकों से लेकर हर तबके के आंदोलनों को बर्बर पुलिसिया दमन के जरिए कुचलने का ही काम किया है। सड़क की मांग कर रहे फारबिसगंज गोलीकांड जैसी बर्बरता को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। भाकपा-माले मुंगेर की एसपी और जदयू सांसद आरसीपी सिंह की बेटी लिपि सिंह और अन्य दोषी पुलिस अधिकारियों, जो इस घटना के लिए पूरी तरह से जिम्मेवार हैं, पर कड़ी कार्रवाई की मांग करती है। इनके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए और उनकी अविलंब गिरफ्तारी होनी चाहिए। साथ ही, यह भी कहा कि इस तरह की घटनाओं के जरिए चुनाव के शांतिपूर्ण माहौल को खराब करने का प्रयास किया जा रहा है. इसके प्रति हमें पूरी तरह से सावधान रहना है।

About Post Author

You may have missed