January 24, 2026

फुलवारी में जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की बैठक, बड़ी संख्या में अल्पसंख्यकों ने सदस्यता ग्रहण की

फुलवारी शरीफ। रविवार को जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की बैठक फुलवारी शरीफ ईसापुर में हुई, जिसकी अध्यक्षता पटना महानगर अध्यक्ष शकील अहमद हाशमी ने की। बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा अल्पसंख्यकों के लिए और विकास के कामों को देखते हुए बड़ी संख्या में अल्पसंख्यकों ने फुलवारी एवं दानापुर विधानसभा में जदयू की सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम में उपस्थित बिहार राज्य शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष इरशाद अली आजाद, उपाध्यक्ष मेजर इकबाल, महानगर अध्यक्ष और अन्य वक्ताओं ने कहा कि बिहार में बिना किसी भेदभाव के बिहार में नीतीश कुमार जैसा दूसरा कोई नहीं है। बिहार की जनता ने बिहार को विकसित बिहार बनाए रखने के लिए नीतीश कुमार को कबूल किया। कार्यक्रम में इमामुद्दीन, युवा नेता मोहम्मद जावेद, फुलवारी प्रखंड अध्यक्ष आसिफ रजा, दानापुर प्रखंड अध्यक्ष जहांगीर खान, मोहम्मद बिलाल आलम, परवेज अनवर, मो. फिरोज, मो. जाहिद समेत अन्य लोग मौजूद थे।

You may have missed