डिप्टी सीएम सुशील मोदी की भी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव

पटना। बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह के कोरोना संक्रमित होने के बाद सियासी गलियारे में हड़कंप मच गया है। सीएम नीतीश कुमार ने खुद शनिवार को अपना कोरोना टेस्ट करवाया। कुछ घंटे बाद ही उनकी रिपोर्ट आई, जिसमें वो नेगेटिव पाए गएं। वहीं उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने भी अपना कोरोना टेस्ट कराया। रविवार को उनका टेस्ट भी नेगेटिव आया है।
बताते चलें बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह को कोरोना होने के बाद सियासी गलियारे में हड़कंप मच गया था। आनन-फानन में सीएम नीतीश कुमार समेत डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, विधानसभाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, मंत्री श्रवण कुमार समेत कई विधान पार्षदों का टेस्ट सैंपल लिया गया था। मुख्यमंत्री समेत सीएम आवास के 16 लोगों की रिपोर्ट शनिवार रात ही निगेटिव आ गई थी और अब उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की भी रिपोर्ट निगेटिव आए हैं।

About Post Author

You may have missed