फुलवारी में ऐसे उड़ी लॉक डाउन की धज्जियां, किराना-सब्जी दुकानों पर सैकड़ों की भीड़

file photo

फुलवारी शरीफ (अजीत)। एक तरफ सरकार ने एहतियात बरतने, लॉकडाउन का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। वहीं फुलवारी शरीफ के शहरी इलाके में बिहार में कोरोना को लेकर लगे लॉक डाउन की लोगों ने धज्जिया उड़ा रख दी। सोमवार की सुबह से ही लोग सामान्य दिनों की तरह अपने घरों से निकले और खरीदारी करने बाजार में उमड़ पड़े। इस दौरान किराना दुकानों पर सब्से ज्यादा भीड़ टूट पड़ी। वहीं सब्जी, दूध व अन्य जरूरी सामानों की खरीदारी के लिए जनरल स्टोर की दुकानें भी खुली रही, जहां लोगों ने जमकर खरीदारी की। खरीदारी के लिए लोगों की भारी भीड़ इस कदर उमड़ पड़ी कि सुबह से लेकर देर शाम तक भीड़ थमने का नाम ही नहीं ले रही थी। इतना ही नहीं बाजार में सड़कों पर लोगों ने अपने-अपने वाहन लेकर सामान्य दिनों की तरह फर्राटा भरते रहे लेकिन कोई उन्हें रोकने-टोकने की जरूरत महसूस नहीं किया। कोरोना को लेकर सरकार और प्रशासन ने अपील किया है कि सब लोग अपने घर के अंदर रहें। इधर-उधर अनावश्यक आने-जाने की जरूरत नहीं है लेकिन शहर में किसी को सरकारी आदेश का पालन करने में दिलचस्पी नहीं दिखी। वहीं लॉक डाउन की धज्जियां उड़ते देख कई संवेदनशील लोगों ने अपील भी किया कि कोरोना वायरस से सभी लोगों का जनजीवन संकट में है। हम सब को इस महामारी का डटकर मुकाबला करने की जरूरत हैं, लेकिन लोगों में ऐसे अपील का कोई असर नही हुआ।


वहीं सड़कों पर ट्रैफिक पुलिस के जवानों को केवल आॅटो पर सवारी लेकर आते देख आॅटो को रूकवाकर छानबीन करते देखा गया। नगर के ईसापुर और नया टोला में सबसे ज्यादा लॉक डाउन को लोगों ने तोड़ा, मानो लॉक डाउन लगा ही नहीं है। ईसापुर में लगभग हर तरह की दुकानें खुली रही, जिनमे साइकिल-मोटरसाइकिल मरम्मत, मोबाइल शॉप्स, जनरल स्टोर, कपडे, श्रृंगार प्रसाधन, इलेक्ट्रिकल व इलेक्ट्रोनिक्स, चाय-पान व स्वीट्स की दुकानें भी खुली रही। इस दौरान स्थानीय थाना पुलिस की गश्ती गाड़ियां भी गुजरी रही, लेकिन सुबह से लेकर एक-दो बार कहीं-कहीं दुकानों को बंद रखने की टोका टोकी तक ही पुलिस सीमित रह गयी। वहीं चुनौती कुआं से लेकर सदर बाजार, महत्वाना, पेठिया बाजार इलाके में अधिकांश दुकाने बंद रही। कही-कहीं मीट, मुर्गा, मछली की दुकानें खुली लेकिन चंद घंटे में ही बंद कर दिया गया।

About Post Author

You may have missed