आईओसी की ग्राहकों से अपील : डिजिटल माध्यमों से करें सिलेंडर की बुकिंग व भुगतान

पटना। इंडियन आयल कारपोरेशन लि. (आईओसीएल) के कार्यकारी निदेशक एवं राज्य प्रमुख विभाष कुमार ने बिहार की जनता से अपील करते हुए कहा है कि इंडियन आयल कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के बीच एलपीजी सिलेंडरों की आपूर्ति बनाए रखा है, लेकिन हम विक्रेताओं और सेवा लड़कों की सुरक्षा और स्वास्थ्य संबंधी पहलुओं से संबंधित सावधानी बरत रहे हैं। मुजफ्फरपुर, बरौनी और अराह में लगने वाले प्लांट सामान्य रूप से काम कर रहे हैं और हम बिहार के ग्राहकों की मांग को पूरा करने के लिए तैयार हैं। ग्राहकों को घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि ग्राहक डिजिटल माध्यमों इंटरनेट और आनलाइन के माध्यम से सिलेंडर की बुकिंग के माध्यम से भुगतान करें ताकि कोरोना के संक्रमण को फैलाव से रोका जा सके, जिसमें ग्राहकों की सहभागिता की जरूरत है। बता दें बिहार में कुल 1908 वितरक हैं, जिनमें से 972 इंडियन आयल के हैं। उक्त जानकारी वीणा कुमारी, मुख्य प्रबंधक (सीसी, योजना और समन्वय) बिहार और झारखंड, इंडियन आयल, पटना ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।

About Post Author

You may have missed