फुलवारीशरीफ में भारी हिंसा के बाद आधी रात से मेगा गिरफ्तारी अभियान शुरू, डेढ़ दर्जन हिरासत में, अधिसंख्य आरोपित फरार

पटना। बिहार बंद के दौरान पटना के फुलवारीशरीफ में हिंसा फैलाने के आरोपितों को चिह्नित कर पटना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। आधी रात के बाद एसएसपी गरिमा मलिक के नेतृत्व में मेगा छापेमारी अभियान चला। सिटी एसपी (पश्चिमी) अभिनव कुमार के साथ तीन डीएसपी और एक दर्जन इंस्पेक्टरों वाली टीम ने 40 नामजद अभियुक्तों के घरों पर दबिश दी और करीब डेढ़ दर्जन लोगों को हिरासत में लिया। उक्त कार्रवाई रविवार को भी जारी रही।
बिहार बंद के दौरान फुलवारीशरीफ में भड़की थी हिंसा
बता दें शनिवार को राजद के बिहार बंद के दौरान फुलवारीशरीफ के शहीद चौक से लोगों ने नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला था। टमटम पड़ाव पहुंचने के बाद भीड़ संगतपर मोहल्ले में घुसने की जिद पर अड़ गई थी। संगतपर निवासियों ने जुलूस का रास्ता रोक लिया था। पुलिस ने भी उन्हें आगे बढने की अनुमति नहीं दी, जिसके बाद जुलूस में शामिल उपद्रवियों ने एक धार्मिक स्थल में तोडफोड़ व आगजनी की। इससे विवाद ने विकराल रूप ले लिया। दोनों गुटों के बीच जमकर पत्थरबाजी और फायरिंग हुई।
पुलिस कार्रवाई का दौर शुरू
उत्पात को शांत कराने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारी वीडियो रिकार्डिंग और फोटो जुटाने में जुटे रहे। देर रात तक प्राप्त जानकारी के बाद पुलिस टीम गठित कर पहचाने गए आरोपितों के घर पर छापेमारी हुई। घरवालों से पूछताछ की जा रही है। अधिसंख्य आरोपित घर छोड़कर फरार बताए जा रहे हैं। डेढ़ दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
पुलिस सख्ती के मूड में पटना पुलिस
आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए रविवार को भी कार्रवाई जारी रही। हंगामा, तोडफोड़ और गोलीबारी करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती के मूड में है।
