फुलवारीशरीफ में छेड़खानी को लेकर दो पक्षों में रोड़ेबाजी, दोनों 8 लोग घायल
फुलवारीशरीफ। नवादा गांव में सरस्वती पूजा के दौरान लड़कियों के वीडियो बनाने के बाद बढ़ा विवाद ने इतना तूल पकड़ा कि दो गुटों में जमकर मारपीट हो गयी। एक ही दिन में रुक-रुक कर कुछ घंटे पर तीन बार मारपीट व पथराव से अफरा तफरी का माहौल हो गया। सुबह में एक राउंड मारपीट के बाद लोगों ने समझा-बुझाकर शांत करा दिया लेकिन दोपहर में फिर दोनों गुट आमने-सामने हो गये। इस दौरान दोनों ओर से जमकर ईंट-पत्थर चलाया गया। लाठी-डंडे व हॉकी से लैस होकर एक-दूसरे पर टूट पड़े। एक ही टोले के दो गुटों में मारपीट व पथराव में दोनों तरफ से एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये। इसमें दोनों ओर से कई लोगों का सर फट गया। मारपीट व पथराव की खबर सुनकर फुलवारी शरीफ सहित आसपास के कई थानों की पुलिस फोर्स पहुंची और हालात को संभाला। गांव में लोगों के साथ मिलकर पुलिस ने बवाल कर रहे लोगों को समझाया और थाना आकर मामला दर्ज कराने की बात कही। घायलों को पुलिस थाना लेकर आई और फिर इलाज के लिए अस्पताल ले गयी। मौके पर पहुंची पुलिस को घायल युवक नंदकिशोर ने बताया कि वह शिक्षक है और पढ़ा कर आ रहा था कि हॉकी से मार कर सर फोड़ दिया, साथ ही जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर मारपीट किया गया। इस दौरान पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है।


