September 17, 2025

फतुहा : स्नातक की छात्रा की संदिग्ध मौत, युवती के गले पर ‘सी’ आकृति की उभरे दाग पुलिस को कर रही आशंकित

file photo

फतुहा। पटना के फतुहा थाना क्षेत्र के स्थानीय गोविंदपुर के एक मुहल्ले में उस समय सनसनी फैल गई जब एक घर में 21 वर्षीय स्नातक की छात्रा की संदिग्ध मौत हो गई। जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा घटना का जायजा लिया। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया। मृत छात्रा की पहचान स्व. सतीश प्रसाद की पुत्री गुंजन कुमारी के रुप में हुई है।
बताया जाता है कि युवती के माता-पिता का देहांत 17-18 साल पहले हो चुकी है। इसके बाद छात्रा अपने दादा व चाचा के साथ रह रही थी। मृत छात्रा के दादा की माने तो वह कमरे में फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली है। दादा ने यह भी बताया कि फंदे से उसने अकेले ही उसे नीचे उतारा है। लेकिन दादा की दिए गए वक्तव्य पुलिस को गले नहीं उतर पा रही है। एक तो पुलिस के पहुंचने से पहले ही शव फंदे से उतार कर बेड पर रखा जा चुका था तथा दूसरी बात यह कि एक वृद्ध के द्वारा अकेले ही शव को नीचे उतारे जाने की बात पुलिस पचा नहीं पा रही है। वहीं युवती के गले पर ‘सी’ आकृति की उभरे दाग भी पुलिस को आशंकित कर रही है। फिलवक्त पुलिस आनर किलिंग के एंगल से भी मामले की तफ्तीश करने में जुटी है। वहीं मौके पर पहुंचे डीएसपी राजेश कुमार मांझी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही खुलासा हो पाएगा कि युवती की मौत कैसे हुई है। वहीं दूसरी तरफ मृत छात्रा के चाचा फरार बताए जा रहे हंै।

You may have missed