January 29, 2026

फतुहा में लूटा गया मोबिल धनरूआ से बरामद, दो आरोपितों की गिरफ्तारी की चर्चा, पुलिस कर रही है इंकार  

संवाद सहयोगी, मसौढी। पिछले दिनों फतुहा थाना क्षेत्र में लूटे गए मोबिल लदे एक पिकअप भान के मामले में पुलिस ने बीती रात छापेमारी कर लूट के 150 मोबिल भरे डिब्‍बों में से 52 डिब्‍बे बरामद कर लिया है। चर्चा है कि पुलिस इस मामले में दो आरोपितों को भी हिरासत में ले रखी है। गौरतलब है कि बीते दिनों फतुहा थाना क्षेत्र में मोबिल लदे एक पिकअप भान को बदमाशों ने लूट लिया था। इधर पुलिस को पता चला कि इस लूटकांड में शामिल एक अपराधी धनरूआ का है और फिलवक्‍त वह मसौढी में रहता है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपित पर दबाब बनाने की नीयत से पुलिस ने आरोपित के स्‍वजनों को हिरासत में लिया। चर्चा यह है कि इससे घबडाकर उक्‍त आरोपित ने अपने स्‍वजनों को छोड देने की शर्त पर पुलिस को मोबाइल से अपने धनरूआ स्थित पैतृक घर में लूटे गए मोबिल में से कुछ मोबिल के डिब्‍बे होने की सूचना दी। पुलिस ने त्‍वरित कारर्वाई करते हुए उसके पैतृक घर से 20 -20 लीटर के 52 डिब्‍बे मोबिल व एक प्रिंटर बरामद कर लिया। बताया जाता है कि पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में भी ले रखा है। हालाकि इस मामले में मसौढी व धनरूआ पुलिस फिलवक्‍त कुछ भी बताने से मना कर रही थी।

You may have missed