December 11, 2025

फतुहा में फिर हो गई भद्द पीटने वाली चावल की आपूर्ति, पीडीएस दुकानदारों ने किया उठाने से इंकार

फतुहा। सोमवार को एक बार फिर से घटिया व भद्द पीटने वाली चावल की आपूर्ति की गई है। चावल को देखते ही कई पीडीएस दुकानदार गोदाम से उठाने से ही इंकार कर दिया है। पीडीएस दुकानदारों की माने तो कोटा के तहत कुछ दिन पहले जिस तरह की चावल की आपूर्ति की गई है, ठीक उसी तरह की चावल की आपूर्ति फिर की गई है। कई पीडीएस दुकानदारों ने तो यह भी कहा कि पहले चावल की आपूर्ति मोकामा के एफसीआई गोदाम से होती थी, जिसकी चावल कुछ हद तक ठीक थी। लेकिन जैसे ही बिहटा के एफसीआई गोदाम से चावल की आपूर्ति हो रही है, चावल की गुणवत्ता में कमी आ गई। विदित हो कि इस लॉक डाउन के तहत राशन की वितरण हेतु कुछ दिन पहले भी घटिया व सड़ी-गली चावल की आपूर्ति की गई थी। एमओ रंजीता वर्मा ने बताया कि दुबारा आपूर्ति में भी चावल की गुणवत्ता की शिकायत मिली है, जिसे वरीय अधिकारियों को सूचित कर बदला जाएगा।

You may have missed