September 18, 2025

फतुहा में दिनदहाड़े किसान व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, दो संदिग्ध हिरासत में, छापामारी जारी

फतुहा (संजय भूषण)। पटना में बेखौफ अपराधी ताबड़तोड़ अपराधिक वारदातों को अंजाम देकर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को धत्ता बताने से कतई गुरेज नहीं कर रहे हैं। अपराधियों के कहर से लोगों में दहशत समा गया है। वहीं पटना पुलिस अपराधियों के सामने बेवश नजर आ रही है। मंगलवार को करीब बारह बजे दिन में फतुहा-दनियावां राजमार्ग पर मुंडेरा गांव के समीप उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने आगे-आगे जा रहे एक किसान व्यवसायी को गोली मार दी तथा नयका रोड होते हुए तीनों बाइक सवार बदमाश फरार हो गए। स्थानीय लोग तत्काल घटनास्थल की ओर दौड़े तथा जख्मी किसान व्यवसायी को एक आॅटो पर लाद कर पीएचसी अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक को पीठ पर गोली लगी है, जो पेट की तरफ से निकल गया था। सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची तथा दूसरी टीम पीएचसी पहुंची। पुलिस ने तत्काल शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया। मृतक के पास से मिले एक बटन मोबाइल फोन के आधार पर उसकी पहचान दनियावां थाना क्षेत्र के फरीदपुर बाजार निवासी 48 वर्षीय अनुरोध कुमार के रुप में हुई है। घटना की जानकारी होते ही डीएसपी राजेश कुमार मांझी व थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली तथा घटना के जांच में जुट गए। पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा भी बरामद किया है। फतुहा डीएसपी राजेश मांझी ने बताया कि जल्द ही पूरे मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा। फिलहाल पुलिस स्थानीय लोगों द्वारा हत्यारों के बताए गए हुलिए के आधार पर उनलोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।


बाइक सवार तीन बदमाशों ने मारी गोली
बताया जाता है कि मृतक अपने प्रो पैशन बाइक से जैसे ही फतुहा-दनियावां राजमार्ग पर नयका रोड को पार करते हुए मुंडेरा गांव के समीप पहुंचे, वैसे ही पीछे से आ रहे बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उनके बाइक के काफी नजदीक आकर पीछे से गोली चला दी। पहली गोली मिस कर गयी। इसके बाद बदमाशों ने उनके पीठ में काफी नजदीक से गोली मारी। गोली लगते ही वे बाइक से गिर पड़े। घटनास्थल से पुलिस ने उनके बाइक को जब्त कर लिया है। मृतक का फरीदपुर बाजार में एक पार्ट्स का दुकान है तथा हार्वेस्टिंग व जेसीबी मशीन का भी उनका धंधा था। पुलिस द्वारा सूचना दिए जाने पर परिजन भी फतुहा पहुंचे।
दो संदिग्ध हिरासत में
परिजनों के मुताबिक, वे जेसीबी मशीन का नोजल पाइप की मरम्मत कराने के लिए बाइक द्वारा फतुहा के एक मैकेनिक के पास जा रहे थे। हालांकि पुलिस इस मामले में हत्या के कारणों पर कुछ भी नहीं बता पा रही है लेकिन पुलिस ने रोडरेज का मामला समझ दो संदिग्ध को हिरासत में लिया है तथा पूछताछ करने में जुटी है। परिजनों ने भी किसी भूमि विवाद व लेनदेन के मामले से इंकार किया है।
रोडवेज की घटना से भी जोड़कर भी जांच
मृतक के बेटे सोनू कुमार की माने तो मृतक नोजल पाइप की मरम्मती के लिए अपने साथ तीस से चालीस हजार रुपये ले जा रहे थे तथा साथ में एटीएम भी था। लेकिन उनके पास से बटन मोबाइल व आधार कार्ड तो मिले लेकिन एटीएम व पैसे गायब थे। कहीं ऐसा तो नहीं है कि बाइक सवार बदमाश उनके साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया हो तथा विरोध किए जाने पर बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी हो। हालांकि पुलिस किसी तरह का विवाद न देखते हुए कुछ भी बताने से इंकार कर रही है लेकिन घटना के सभी एंगल को गंभीरता से छानबीन करने की बात कह रही है। पुलिस घटना को रोडवेज की घटना से भी जोड़कर जांच कर रही है। जो भी मृतक के पास से एटीएम व कुछ पैसे का नहीं मिलना, लूट की वारदात की ओर इशारा कर रही है। थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के मुताबिक, जल्द ही इस हत्याकांड का उद्भेदन कर दिया जाएगा। हालांकि परिजन अभी तक किसी तरह की शिकायत दर्ज नहीं कराया है।

You may have missed