December 3, 2025

फतुहा : बहन के घर जा रहे बाइक सवार से बदमाशों ने लूटी बाइक, सभी बदमाश पटना सिटी के

फतुहा। मंगलवार की शाम पटना जिला के नियाजीपुर गांव के सामने फोरलेन पर बहन के घर जा रहे बाइक सवार से मारपीट कर कट्टे के बल पर बदमाशों ने बाइक लूट लिए तथा बाइक को लेकर भागने लगे। यह देख ग्रामीणों ने भाग रहे तीन बदमाशों को घेर लिया। अपने आप को घिरते देख बदमाश लूटे गये बाइक को छोड़कर फोरलेन के किनारे एक मक्के के खेत में जा छिपे। तब तक पुलिस भी वहां पहुंच गयी और एक लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया बाकि दो लुटेरे को पकड़ने के लिए पुलिस मक्के के खेत को चारों तरफ से घेर लिया। इसी खेत में छिपे दो बदमाश पास के एक तालाब में कूद गया तथा कट्टे को पानी में फेंक दिया। पुलिस ने दोनों बदमाशों को तालाब में से निकालकर गिरफ्तार कर लिया। हालांकि पुलिस अभी कुछ भी नहीं बोल रही है लेकिन जानकारी के अनुसार तीनों बदमाश पटना सिटी के बबलू, राजा व राहुल बताया जा रहा है।


पीड़ित बाइक सवार अथमलगोला निवासी राहुल कुमार की माने तो वह बाइक द्वारा अपने बहन के घर दीदारगंज थाना क्षेत्र के नत्थाचक जा रहा था तभी नियाजीपुर गांव के पास एक बदमाश लिफ्ट मांगने के बहाने उसे रोक लिया। बाइक रोकते ही दो बदमाश और पहुंच गए तथा देशी कट्टा तान बाइक छीनने लगा। विरोध किए जाने पर एक बदमाश ने कट्टे से हमला कर जख्मी भी कर दिया तथा बाइक छीन लिया। पुलिस कट्टे की बरामदगी के लिए तलाशी अभियान जारी रखे हुए है। थानाध्यक्ष मनीष कुमार के अनुसार इस मामले में बदमाशो से पूछताछ की जा रही है।

You may have missed