January 26, 2026

फतुहा : पुलिस ने बंधक बने किशोरी को छुड़ाया, भेजा चाइल्ड लाइन

फतुहा। फतुहा पुलिस ने बीते शनिवार को थाना क्षेत्र के नरमा गांव से पटना के चाइल्ड हेल्पलाइन की सूचना पर वर्षों से बंधक बने एक आदिवासी किशोरी को बरामद किया है। बरामद करने के बाद पुलिस ने उस किशोरी को चाइल्ड हेल्पलाइन के कहने पर पटना के एक चाइल्ड केयर सेंटर में सुरक्षित रखवा दिया है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि जब सूचना पर पुलिस ने नरमा गांव में छापेमारी की तो पता चला कि आरोपी के घर झारखंड की 15 वर्षीय किशोरी काफी दिनों से बाल श्रम के तहत वहां बाल मजदूरी कर रही है। हालांकि किशोरी ने पुलिस को आरोपी के घर पढ़ाई करने की बात कही है, जो पूछताछ में गलत प्रतीत होता है। उनके अनुसार किशोरी ने फिलवक्त किसी पर किसी तरह की प्रताड़ना का आरोप नहीं लगाया है लेकिन वह यहां कैसे आई, कब से रह रही है तथा आरोपी से किस तरह की रिश्ते थे, इन सारी बातों की जांच चाइल्ड हेल्पलाइन के द्वारा की जा रही है तथा उसके परिजनों का भी आने का इंतजार किया जा रहा है।

You may have missed