फतुहा : तत्काल टिकट बनाने वाला हत्थे चढ़ा, मनाया समर्पण दिवस
पर्सनल यूजर्स आईडी पर तत्काल टिकट बनाने वाला हत्थे चढ़ा

फतुहा। मंगलवार को स्टेशन रोड स्थित एसबी आई बैंक के बगल में उस समय हड़कंप मच गया जब आरपीएफ ने रौशन साइबर कैफे में सघन छापेमारी की। अगल-बगल के सभी साइबर कैफे संचालक कैफे को बंद कर फरार हो गए। आरपीएफ ने छापेमारी के दौरान कैफे संचालक रौशन कुमार को तत्काल गिरफ्तार कर लिया तथा कैफे से एक कम्प्यूटर सेट, प्रिंटर, दो नया तत्काल रेलवे टिकट तथा दो हजार रुपये नगद जब्त कर लिए। छापेमारी का नेतृत्व कर रहे आरपीएफ पोस्ट प्रभारी ज्ञानेश कुमार झा ने बताया कि गिरफ्तार कैफे संचालक अवैध रुप से पर्सनल यूजर्स आईडी बनाकर तत्काल रेलवे टिकट बनाने का काम करता था तथा ऊंचे कीमत में उसे यात्रियों को बेचता था। उनके अनुसार यह कारवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई है।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया समर्पण दिवस

फतुहा। मंगलवार को ग्रामीण मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर समर्पन दिवस मनाया। यह कार्यक्रम सुल्तानपुर गांव में आयोजित की गई। कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। लोगों ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की देश हित में दिए गए योगदानो की विस्तार से चर्चा की। मौके पर पारसनाथ यादव, अरविंद यादव, भास्कर पटवा, इन्द्रसेनजीत कुमार, विनोद शर्मा, शशिकांत शर्मा समेत कई लोग मौजूद थे।

