December 7, 2025

फतुहा : जब अपने प्लाट से गुमटी हटाने को कहा तो दबंगों ने घर में घुसकर कर पीटा, 5 घायल; लापता किशोरी बरामद

फतुहा। शुक्रवार को पटना के फतुहा थाना क्षेत्र के गंगापुर गांव में एक जमीन मालिक ने जब अपने जमीन पर से रखे गुमटी को हटाने को कहा तो दबंगों ने जमीन मालिक के घर में घुसकर मारपीट की तथा जमीन मालिक के घर में रह रहे किशोरी समेत पांच लोगों को लाठी-डंडे से हमला कर सिर फोड़ दिया। जानकारी होते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर सभी जख्मी को पीएचसी में इलाज हेतु भर्ती कराया। जख्मी लोगों में राजेश्वर राय, पुत्र रंजीत कुमार, पोता मनीष कुमार, पोती लाखो कुमारी तथा भौजाई कमला देवी शामिल है। जमीन मालिक राजेश्वर राय ने दबंगों के विरुद्ध थाने में शिकायत दर्ज करायी है।
बताया जाता है कि राजेश्वर राय के जमीन में गांव के ही कुछ दबंग लोग गुमटी रखकर दुकान चला रहे थे। जमीन मालिक ने गुमटी को हटाने की बात कही थी, लेकिन दबंगों ने उक्त जमीन पर से गुमटी हटाने से इंकार कर दिया तथा जमीन मालिक के घर में घुसकर मारपीट किया। शिकायत के आलोक में पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है।

लापता किशोरी को पुलिस ने किया बरामद
फतुहा। पांच दिन पहले थाना क्षेत्र के एक गांव से लापता हुई 17 वर्षीय किशोरी को पुलिस ने बरामद कर लिया है। बताया जाता है कि जब पुलिस ने आरोपी युवक के विरुद्ध दबिश बढाई तो आरोपी किशोरी को उसके गांव के पास छोड़कर फरार हो गया। विदित हो कि किशोरी के पिता ने पड़ोसी गांव के एक युवक पर भगाने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करायी थी। पुलिस बरामद किशोरी का न्यायालय में 164 का बयान दर्ज कराने की तैयारी में जुटी है।

You may have missed