फतुहा के सब्जी बाजारों में नहीं दिख रही है सोशल डिस्टेंस

फतुहा। लॉक डाउन के करीब एक महीने गुजरने को हैं, लेकिन अभी तक शहर के सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंस नहीं दिख रही है। हालांकि शाम के समय सब्जी मंडी में उतनी भीड़ तो नहीं हो पाती लेकिन सुबह के समय सब्जी मंडी में बिना सोशल डिस्टेंस के सब्जी की खरीदारी के लिए आपाधापी मची रहती है। चाहे निचली बाजार व छोटी लाइन की बाजार हो या गोविंदपुर की बाजार हो। पुलिस जाती है तो लोग तितर-बितर हो जाते हैं। पुलिस के वापस होते हीं लोग भीड़ उत्पन्न कर देते हैं। हालांकि प्रशासन ने सोशल डिस्टेंस के अनुपालन के लिए शहर के अंदर सब्जी मंडी या बाजार को कही अन्यत्र शिफ्ट नहीं किया है।
