फतुहा : आवासीय योजना में ग्रामीणों ने मुखिया व समर्थकों पर घूस लेने का लगाया आरोप

फतुहा। ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार की आवासीय योजना में किस कदर लूट मची हुई है, इसका जीता जागता उदाहरण सोशल मीडिया पर वायरल पीड़ित ग्रामीणों के बयान के विडियो में देखने को मिला है। यह मामला पटना जिला के फतुहा प्रखंड के रुकुनपुर पंचायत की है। जहां कई ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री आवासीय योजना के तहत मिलने वाली किस्तों में मुखिया व उसके समर्थकों पर पन्द्रह हजार रुपये घूस लेने का आरोप लगाया है।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि मुखिया के समर्थकों के द्वारा आवासीय योजना में मिलने वाले किस्त को दिलाने के लिए पन्द्रह से बीस हजार रुपये की मांग की गई थी, जिसे वार्ड सदस्य के मार्फत दिया गया है। विडियो वायरल होने के बाद जब रुकुनपुर पंचायत के मुखिया उमेश ठाकुर व वार्ड सदस्य राजीव कुमार से संपर्क किया गया तो उन्होंने लाभुकों के द्वारा लगाया गया आरोप को निराधार बताया तथा कहा कि लाभुकों को निस्वार्थ किस्त की राशि भुगतान कराने में मदद की गयी थी। वहीं बीडीओ मृत्युंजय कुमार ने बताया लाभुकों के द्वारा इस तरह की कोई शिकायत नहीं मिली है, शिकायत मिलने पर इस बात की अवश्य जांच करायी जाएगी।

About Post Author

You may have missed