December 6, 2025

प्रीपेड मीटर बिजली कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए उठाया गया कदम : RJD

पटना। राष्ट्रीय जनता दल के  प्रदेश महासचिव भाई अरूण कुमार एवं अत्यंत पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रवक्ता उपेन्द्र चन्द्रवंशी ने एक संयुक्त बयान जारी कर सीएम नीतीश कुमार के द्वारा आम जनता को प्रीपेड मीटर जल्द मुहैया कराने के फैसले की निंदा करते हुए कहा कि प्रीपेड मीटर को लगाने से बिहार की जनता को एवं गरीब जनता को कोई फायदा नहीं होने वाला है। जनता को नीतीश सरकार बेवकूफ बनाने का काम कर रही है। असल में प्रीपेड मीटर लगने से बिजली कंपनियों की मनमानी बढ़ जाएगी। प्रीपेड मीटर लगने से उपभोक्ताओं को मीटर को एडवांस में रिचार्ज कराना पड़ेगा और जैसे ही पैसा समाप्त होगा बिजली की सप्लाई भी बंद हो जाएगी। गरीब लोगों के पास हमेशा पैसा नहीं रहता है, जिसके कारण अगर बिजली गई तो बिना चार्ज किए बिजली नहीं आएगी। इन नेताओं ने कहा, प्रीपेड बिजली का मीटर चाइनीज कंपनियों के द्वारा बनाई गई है। पूरे देश में चाइनीज सामानों का बहिष्कार हो रहा और हमारे राज्य में चाइना से निर्मित प्रीपेड मीटर को लगाने के लिए नीतीश कुमार ने हरी झंडी दे दी जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है। इस तरह से हम अपने दुश्मन को मदद पहुंचाने का काम कर रहे हैं। इन नेताओं ने सरकार से आग्रह किया है कि प्रीपेड मीटर लगाने के अपने निर्णय का पुनर्विचार करें।

You may have missed