December 7, 2025

प्राचीन कुआं को दबंगों ने भरा, मुख्यमंत्री जी कैसे सफल होगा जल जीवन हरियाली का सपना

पटना। एक तरफ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पर्यावरण और भूजल संरक्षण के लिए जल जीवन हरियाली अभियान की शुरूआत कर राज्यभर के तालाब, आहर-पईन, पोखर और सार्वजनिक कुओं को मरम्मती कराने की शुरूआत की है। वहीं दूसरी तरफ पटना जिले के धनरूआ थाना के बड़नी गांव में स्थित एक प्राचीन कुआं को कुछ दबंगों ने गांववालों को विरोध करने के बावजूद मिट्टी डालकर भर दिया है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री हर घर नल जल योजना के अंतर्गत कुआं के पास बोर्डिंग गाढ़ा गया और इसके पास घेराबंदी के क्रम में कुआं में कचरा-मिट्टी डालकर इसे भरकर विलुप्त कर दिया गया है।
इस बाबत गांव के बैजू पंडित, कमला पंडित, अजय कुमार, सुदर्शन कुमार प्रजापति ने बताया कि यहां पर पूर्व में ही बोर्डिंग गाड़ने का विरोध किया गया था और इस मामले को प्रखंड से लेकर जिलाधिकारी तक को आगाह किया गया था कि कुआं के पास बोरिंग न गाड़कर अन्य जगह गाड़ा जाए लेकिन इसी गांव के ही वार्ड सचिव सुरेंद्र महतो और सरपंच ने अपनी जिद पर अधिकारियों के गुमराह कर यहां जबरन बोरिंग कराया और इसी क्रम में गांव के सार्वजनिक प्राचीन कुआं को मिट्टी डालकर विलुप्त कर दिया गया। गांव के लोगों ने इसे मुख्यमंत्री के आदेश की अवहेलना बताया है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग किया है कि इस बात को गंभीरता से लें अन्यथा वह सभी सड़क पर उतरने को बाध्य हो जाएंगे।

You may have missed