प्रत्याशी श्रीनारायण सिंह हत्याकांड : निष्पक्ष चुनाव के लिए शिवहर का रद्द हो इलेक्शन : रंजन यादव

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग से पूर्व शिवहर विधानसभा में बीते दिनों जनता दल राष्ट्रवादी के उम्मीदवार श्रीनारायण सिंह की हत्या अपराधियों द्वारा गोली मार कर दी गई थी। उनकी स्मृति में मंगलवार को पार्टी कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद रंजन प्रसाद यादव और राष्ट्रीय संयोजक अशफाक रहमान ने उन्हें आश्रूपूरित श्रद्धांजलि दी।
इसके बाद श्री यादव ने पत्रकारों से कहा कि शिवहर में निष्पक्ष चुनाव के लिए चुनाव आयोग को वहां का चुनाव रद्द करना चाहिए, क्योंकि चुनाव से पूर्व अहम मौके पर एक ऐसे उम्मीदवार की हत्या कर दी जाती है, जो वहां रेस में सबसे आगे था। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। हमें पूरा यकीन है कि यह साजिशन हत्या है और इसका पर्दाफाश होनी चाहिए। इसलिए प्रशासन से अपील करते हैं कि अपराधियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई हो। उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में हम अपने दिवंगत नेता श्रीनारायण सिंह के परिजनों के साथ हैं। ईश्वर उन्हें सबल दे। वहीं, राष्ट्रीय संयोजक अशफाक रहमान ने बताया कि श्रीनारायण सिंह हमारे मजबूत सिपाही थे। उनका जाना हमारे लिए अपूरणीय क्षति है। इसलिए हम चुनाव आयोग से मांग कर चुके हैं कि वहां चुनाव तत्काल प्रभाव से रद्द हो और फिर से वहां चुनाव कराया जाये।

About Post Author

You may have missed