प्रखंड अध्यक्ष के पुत्र की हत्या को लेकर सुशासन सरकार पर कांग्रेस ने उठाए सवाल
पटना। बिहार कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने मधुबनी जिले में मधवापुर प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष शिवचन्द्र झा के पुत्र की हत्या को लेकर सरकार के प्रति गहरा आक्रोश जताया है। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि नीतीश सरकार में विधि व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। सरकार के प्रवक्ता चाहे जितनी थेथरोलोजी कर लें, मगर सच्चाई यही है कि इस सरकार में अपराधियों के सामने प्रशासन ने घुटना टेक दिया है। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि मधुबनी में आज जिस तरह दिनदहाड़े कांग्रेस नेता के पुत्र बिट्टू कुमार की अपराधियों ने चाकू तथा गोली मारकर हत्या कर दी। यह जघन्य हत्याकांड बिहार सरकार के विधि व्यवस्था के मुंह पर तमाचा है। उन्होंने मांग की है कि अविलंब इस घटना में शामिल सभी अपराधियों की गिरफ्तारी हो। उन्होंने कांग्रेसी नेता तथा उनके परिजनों की सुरक्षा की भी मांग की है। राठौड़ ने बताया कि इस जघन्य हत्याकांड से प्रदेश में भय तथा दहशत का आलम बढ़ गया है। उन्होंने जदयू पर निशाना साधते हुए कहा है कि जंगलराज की दुहाई देने वाले क्या बताएंगे कि अभी इस राक्षस राज के बारे में उनकी क्या राय है।
ज्ञातव्य हो कि मधुबनी जिले के मधवापुर प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष के पुत्र शिवचंद्र झा के पुत्र सुशांत झा उर्फ बिट्टू को गोली मारकर हत्या कर दी गई। सुशांत झा मधवापुर के डुमरा के रहनेवाले हैं। वह शाम में स्थानीय चौक पर निजी काम से गए थे। वहीं पहले से जमा 20 से 25 की संख्या में मौजूद अपराधियों ने पहले उसे चाकू मारकर घायल कर गिरा दिया। उसके बाद गोली मारकर हत्या कर दी।


