पेप्सिको इंडिया ने पटना के मोर एवं मराची गांव में जरूरतमंद परिवारों को दिया राशन

मोकामा। बहुराष्ट्रीय कंपनी पेप्सिको इंडिया द्वारा वित्त पोषित एवं स्माइल फाउंडेशन, नई दिल्ली के सौजन्य से राज्य की प्रतिनिधि संस्था मंथन कला परिषद के माध्यम से मोकामा प्रखंड के मोर एवं मराची गांव में कोरोना महामारी के कारण तंगहाली हालात में बसर कर रहे 100 परिवारों को राशन दिया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मोकामा प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार राय द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया, साथ में अंचलाधिकारी रामप्रवेश राम भी थे। स्थानीय जन नेता मनोज कुमार ने बताया कि कार्यक्रम के अंतर्गत वैसे परिवारों का चयन किया गया है, जो आज काफी तकलीफ से गुजर रहे हैं। अभी उन्हें लगभग एक माह का राशन दिया जा रहा है। उक्त अवसर पर मंथन कला परिषद के महासचिव प्रमोद कुमार त्रिपाठी, कार्यक्रम प्रभारी अमन कुमार, प्रशांत कुमार व स्थानीय लोग उपस्थित थे।
