शिवहर-सीतामढ़ी में फिर से संतोष झा गिरोह की दहशत कायम,नए सरगना विकास झा ने मचाया आतंक

》》गिरोह ने ली पर्चा जारी कर शिवहर में स्कूल संचालक की हत्या की जिम्मेदारी

सीतामढ़ी।कल शिवहर के पुरनहिया थाना क्षेत्र में हुई स्कूल संचालक अवधेश झा की हत्या की जिम्मेदारी कुख्यात संतोष झा के गुर्गों ने ली है।गौरतलब है कि संतोष झा की हत्या 28 अगस्त 2018 को सीतामढ़ी कोर्ट परिसर में गोलियों से भून कर दी गई।संतोष झा के खात्मे के बाद लंबे समय के उपरांत उसके गिरोह ने फिर से सर उठा लिया है।इस बार संतोष झा गिरोह की कमान उसके शागिर्द रहे विकास झा ने संभाली है।इस कुख्यात विकास झा को बिहार के एसटीएफ ने 8 माह पूर्व नई दिल्ली से गिरफ्तार किया था। दरभंगा के चर्चित डबल मर्डर केस का मुख्य अभियुक्त विकास झा उर्फ कालिया ही था।इस गिरोह के द्वारा पर्चा जारी करके कल शिवहर में हुई स्कूल संचालक की हत्या की जिम्मेदारी ली गई है।पर्चा में यहां तक कहा गया है कि संतोष झा के हत्या में शामिल सभी लोगों को गिरोह के द्वारा सजा दिया जाएगा।बताया जाता है कि संतोष झा गिरोह के अपराधियों ने स्कूल संचालक अवधेश झा को संतोष झा के हत्या के पीछे का एक प्रमुख कारण माना था।इसलिए प्रतिशोध स्वरूप कल उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई।इसी गिरोह के द्वारा इसके पहले भी सीतामढ़ी में इसी माह की 16 तारीख को एक अधिवक्ता मणी झा पर गोलीबारी की गई थी। अधिवक्ता मणी झा गोली खाकर अभी जख्मी है तथा अस्पताल में भर्ती है।सरगना संतोष झा का शागिर्द रहे विकास झा तथा अन्य गुर्गों ने लगातार दो बड़ी घटना को अंजाम देकर सीतामढ़ी तथा शिवहर जिला में भय तथा दहशत का माहौल व्याप्त कर दिया है।उल्लेखनीय है कि सीतामढ़ी,शिवहर,मोतिहारी समेत आसपास के इलाकों में आतंक का पर्याय कुख्यात संतोष झा के जीवन काल में उसके गिरोह की तूती बोलती थी।संतोष झा के गिरोह के द्वारा उत्तर बिहार में कई बड़ी संगीन अपराधिक वारदातों को अंजाम दिया गया था।जिसमें रंगदारी के लिए ठेकेदार-इंजीनियर की हत्या कर दी गई थी।कुख्यात सरगना संतोष झा को 2018 के 28 अगस्त को सीतामढ़ी कोर्ट में उसके ही पार्टनर रहे मुकेश पाठक तथा अन्य के साजिश के तहत गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी।अब संतोष जाकर गिरोह की कमान विकास झा के द्वारा संभाल लेने के बाद पुलिस प्रशासन के लिए फिर से इस गिरोह पर लगाम लगा पाना एक चुनौती बन गई है।

About Post Author

You may have missed