January 24, 2026

पेट्रोल और डीजल को लेकर पीएम और सीएम का राजद ने किया पुतला दहन

भागलपुर। डीजल और पेट्रोल के बढ़ते कीमत को लेकर कहलगांव राजद अध्यक्ष बासुकीनाथ यादव के नेतृत्व में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजद युवा नेता बासुकीनाथ यादव ने कहा कि आज तक के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ था कि पेट्रोल के दाम से ज्यादा डीजल का दाम हुआ हो। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पीरपैंती के विधायक रामविलास पासवान एवं प्रभारी के रूप में राजद के जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव उपस्थित हुए। सबों ने केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार से मूल्य वृद्धि वापस लेने की मांग करते हुए चेतावनी दिया कि यदि वे ऐसा नहीं करेंगे तो राजद चरणबद्ध आंदोलन करेगा।
इस अवसर पर जनार्दन प्रसाद आजाद, नगर अध्यक्ष नदीम परवाज, पवन कुमार भारती, प्रीतम कुमार यादव, अशोक यादव, अवनीश कुमार, रामचंद्र यादव, फखरुद्दीन, योगेंद्र यादव, अखिलेश यादव, अरविंद कुशवाहा, संजय भूतेष, अरविंद भारती ,बिंदु देवी, अमल कुमार गुड्डू, बंटी पांडे, बादल कुमार, सीटू कुमार,चंदन कुमार, उदय यादव, बिट्टू कुमार, राजकुमार यादव, धनंजय यादव आदि समेत राजद के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

You may have missed