पुस्तक के जरिए जदयू कार्यकर्ताओं को सरकार की सभी योजनाओं की दी जाएगी जानकारी: आरसीपी

पटना। जदयू के बरबीघा विधानसभा क्षेत्र के बूथ स्तरीय अध्यक्ष व सचिव का एक दिवसीय सम्मेलन हुआ। जिसका उद्घाटन राज्यसभा सांसद सह जदयू के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह ने किया। सांसद ने सम्मलेन को संबोधित करते हुये कहा कि बूथ स्तरीय समिति पार्टी की सबसे मजबूत नींव है। उन्होंने सभी बूथ अध्यक्ष और बूथ सचिव से कहा कि आपलोगों को अधिक मेहनत करने की जरुरत पड़ेगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आपलोग सरकार के कार्यों के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी रखें और सबों तक पहुंचाने का प्रयास करें। उन्होंने ये भी कहा कि जो लोग अपना समय किसी कारणवश संगठन में नहीं दे पा रहे हैं, उनकी जगह तुरंत ही नया बूथ अध्यक्ष और सचिव बनाने का कार्य करें। उन्होंने सभी विधानसभा में एक दिन का प्रशिक्षण दिए जाने की बात कही, जिसमें सभी कार्यकर्ताओं को पार्टी की विचारधारा, सोच और नीति के बारे में प्रशिक्षण देने की बात कही। उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं को केंद्र की एनडीए सरकार में होने वाली कल्याणकारी कार्यों की मौखिक एवं लिखित जानकारी दी जाएगी। साथ ही साथ कार्यकर्ताओं को 300 पेज की एक पुस्तक दी जाएगी, जिसमें सरकार की सभी योजनाओं की विस्तृत जानकारी होगी। उन्होंने कहा कि सभी विधानसभा में विभिन मुद्दों पर राजनैतिक सम्मलेन करने की जरुरत है। उन्होंने चुनाव प्रबंधन पर कहा कि चुनाव के समय बूथ की पूरी जिम्मेदारी बूथ अध्यक्ष और सचिव पर होती है, जो चुनाव के समय बहुत मददगार साबित होगी। उन्होंने सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में जो कमी आ रही है या योजना में कुछ कमी लग रही है, उसमें सुधार के लिए पार्टी के माध्यम से सरकार तक बात पहुंचाएं जाने की भी बात कही। उन्होंने कार्यकर्ताआें से आह्वान किया कि ऐसी कोई योजना जिससे लगे समाज को लाभ हो सकता है वो हमें बताये, उसे पार्टी अपने घोषणा-पत्र में शामिल करेगी और लोगों की भलाई के लिए सदैव कार्य करते रहने का काम करेगी।
