पुलवामा हमला : शहीद संजय मसौढ़ी ही नहीं, देश के भी थे सपूत : एसडीओ
संवाद सहयोगी, मसौढी। शहीद संजय की शहादत को देश नहीं भूला सकता। वे मसौढ़ी ही नहीं, पूरे देश के सपूत थे। ऐसे लाल को जन्म देकर यहां की मिट्टी भी धन्य हो गई। उक्त बातें शहीद संजय कुमार सिन्हा की पहली बरसी पर शुक्रवार को उनके घर की ड्यूढी पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा के मौके पर एसडीओ संजय कुमार ने कही। उन्होंने कहा कि वे संजय समेत पुलवामा में शहीद हुए अन्य जवानों के प्रति अपनी श्रद्धाजंलि अर्पित करते हैं। एसडीओ ने कहा कि शहीद के परिजनों व मोहल्लेवासियों की कुछ मांगें जैसे मोहल्ले में विद्यालय की स्थापना, सडक निर्माण, शहीद के नाम पर मसौढी कोर्ट हॉल्ट का नामकरण अभी पूरी नहीं हो सकी है। लेकिन वे प्रक्रिया में हैं और शीघ्र पूरी हो जाएगी। उन्होंने शहीद के स्वजनों को यथासंभव मदद देने का भी आश्वासन दिया। एसडीपीओ सोनू कुमार राय ने शहीद के स्वजनों द्वारा उनकी प्रतिमा की स्थापना के लिए उनके प्रति आभार जताया। उन्होंने शोक संतप्त परिवार के सुख, शांति व प्रगति की कामना की। शहीद के पिता महेंद्र प्रसाद सिंह द्वारा सुरक्षा की मांग पर उन्होंने ऐसा करने का आश्वासन दिया। सभा को प्रखंड प्रमुख रमाकांत रंजन किशोर, मनोज कुमार,पंकज कुमार सिंह, रामप्रवेश शर्मा, गौतम कुमार, गोल्डी, पालटन सिंह, संजय केसरी, महेंद्र सिंह अशोक समेत अन्य लोगों ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. एम के मंगल ने की। संचालन चंद्रकेत सिंह चंदेल ने किया। इसके पूर्व उन्होंने शहीद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर व दो मिनट का मौन रख अपनी श्रद्धाजंलि अर्पित की।
विद्यालय के बच्चों ने कैंडल जला व पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धाजंलि
धनरूआ प्रखंड के बरनी के शंकर नगर स्थित काइनेसिस इंटरनेशनल स्कूल के दर्जनों छात्र-छात्राएं अपने विद्यालय के शिक्षकों के साथ शुक्रवार को शहीद संजय सिन्हा के घर पहुंचे और कैंडल जला उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण किया।
जसवार कुर्मी महापंचायत ने भी श्रद्धाजंलि सभा आयोजित किया
धनरूआ प्रखंड के नदवां स्थित नंद मार्केट में जसवार कुर्मी महापंचायत के तत्वावधान में शुक्रवार को श्रद्धाजंलि सभा आयोजित कर शहीद संजय सिंहा का शहादत दिवस मनाया गया। इस मौके पर महापंचायत के सुरेंद्र महतो की अध्यक्षता में सुनील कुमार, देव कुमार, शशिभूषण, मंटू कुमार, धीरज सिंह, दिलिप सिंह, रंजीत सिंह, विंदेश्वरी प्रसाद, संजय प्रसाद, गोपाल प्रसाद, बिनोद मंडल, हीरालाल सिंह, उदय सिंह, धंजय सिंह, जुदागी सिंह, प्रमोद सिंह पटेल, मिथिलेश कुमार, अशोक महतो, सुरेश प्रसाद, ललन प्रसाद एवं अन्य लोगों ने शहीद को श्रद्धाजंलि दी।


