September 18, 2025

PATNA : पुनपुन नदी के किनारे पुलिस ने दर्जनों शराब भट्ठी को किया ध्वस्त

फतुहा। पटना के फतुहा थाना क्षेत्र के पुनपुन नदी के किनारे तराई क्षेत्र में दर्जनों शराब भट्ठी संचालित हो रही थी। यह शराब भट्ठी सैदपुर गांव से लेकर करीब दो किलोमीटर दूर अबदालपुर गांव तक संचालित हो रही थी। पुलिस को जैसे ही सूचना मिली, वैसे ही भारी संख्या में पुलिस बल पुनपुन के तराई क्षेत्र में पहुंच गई और बारी-बारी से सभी शराब भट्ठी को ध्वस्त कर दिया। इतना ही नहीं, वहां मिले हजारों लीटर कच्चे शराब को विनष्ट कर दिया। हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले शराब बनाने वाले धंधेबाज अपने सामानों के साथ फरार हो गए। लेकिन पुलिस ने बचे सभी शराब की उपकरण को ध्वस्त कर दिया। कुछ कच्चे सामग्री व शराब रखने के उपकरण को आग के हवाले भी कर दिया।


पुलिस जब पुनपुन नदी के तराई क्षेत्र में सैदपुर से शराब भट्ठी को ध्वस्त करते हुए अबदालपुर गांव तक पहुंची तो एक धंधेबाज भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने तत्काल उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार धंधेबाज से पुलिस पूछताछ कर रही है। गिरफ्तार धंधेबाज नरैना गांव का रहने वाला विजेंद्र पासवान बताया गया है। पुलिस ने उक्त जगह से एक सिलेंडर व पचास लीटर देशी शराब भी जब्त किया है। एसएचओ मनोज कुमार सिंह व एसआई ललित विजय ने संयुक्त रुप से बताया कि धंधेबाजों की पहचान की जा रही है, जल्द ही उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

You may have missed