पुत्र ने शव की पहचान की, ट्रेन से कटकर 55 वर्षीय अधेड़ की हुई थी दर्दनाक मौत

संवाद सहयोगी, मसौढ़ी। पटना-गया रेलखंड के तारेगना व नदौल स्टेशन के बीच स्थित मलमाचक व छोटकी मसौढ़ी हाल्ट के बीच मंगलवार को एक अज्ञात डाउन ट्रेन से कटकर 55 वर्षीय एक अज्ञात अधेड़ की दर्दनाक मौत हो गई थी। बुधवार को उसके शव की पहचान उसके पुत्र सह धनरूआ थाना के मरहाबीगहा ग्रामवासी लालजी प्रसाद ने रामप्रवेश सिंह के रूप में की। गौरतलब है कि ट्रेन से कटकरहुई मौत के बाद अधेड़ का सिर धड़ से अलग हो गया था और सिर अन्य ट्रेनों से रगडाता हुआ लोथडों में बदल गया था। सूचना पाकर जब मंगलवार की दोपहर तारेगना जीआरपी मौके पर पहुंची थी तो उसे अधेड़ का बिना सिर का आधा शरीर(धड) ही मिला था। मृतक का सिर पुलिस को बरामद नहीं हो सका था। बाद में पुलिस ने बिना सिर के ही बरामद शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया था। इधर इस संबंध में विभिन्न अखबारों में प्रकाशित खबरों को बुधवार को पढकर मृतक का पुत्र लालजी प्रसाद आशंकावश तारेगना जीआरपी पहुंचा और धड से ही अपने पिता की पहचान कर ली। इस बाबत लालजी प्रसाद ने बताया कि उसके पिता रामप्रवेश सिंह मंगलवार को घर से पटना स्थानीय विधायक रेखा देवी से मिलने गए थे। विधायक से मिलने के बाद रामप्रवेश सिंह नदौल निवासी अपनी भतीजी के घर चले गए थे और वहां से लौटनेके क्रम में ही वे ट्रेन से गिरकर कट गए व उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

You may have missed