पटनावासियों को झुमाने आ रही हरियाणवी डांसर सपना चौधरी, यहां मिल रहा एंट्री पास

पटना। अगर आप पुराने साल को शानदार तरीके से अलविदा करना चाहते हैं तो तैयार हो जाईये झूमने के लिए। क्योंकि 30 दिसंबर को राजधानी के ज्ञान भवन में हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का लाइव कंसर्ट आयोजित किया जा रहा है। पटना में सपना चौधरी का लाइव कंसर्ट पहली बार आयोजित हो रहा है। उनके साथ बॉलीवुड सिंगर कनिका चौधरी और दानिश खान भी लाइव परफॉरमेंस देंगी। उक्त जानकारी लाइव कंसर्ट के आयोजक आनंद कुमार ने दी है। उन्होंने बताया कि बॉलीवुड की इस शानदार शाम में पटनाइट्स को फुल टू मनोरंजन के साथ-साथ लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा। इसमें तीन तरह के पास से एंट्री होगी, वीवीआईपी, वीआईपी और स्पेशल पास, जिसके लिए क्रमश: 5000, 2500 और 1000 रूपये का एंट्री फी रखा गया है। एंट्री पास आर्किड मॉल, एएन कॉलेज के पास उपलब्ध है। उन्होंने यह भी बताया कि आर्मी और एक्स आर्मी अफसर के परिवार को पास पर 20%, साथ ही 10 पास एक साथ खरीदने पर 10% डिस्काउंट मिलेगा। बता दें 5000 वाले वीवीआईपी में कपल एंट्री होगी और यह फ्रंट रो होगा। 2500 वाले वीआईपी पास में भी कपल एंट्री होगा, जिसमें सनकेक्स की व्यवस्था होगी और स्पेशल पास पर सिंगल एंट्री होगी। इस लाइव कंसर्ट में शिखा नरूला, मुस्कान शास्त्री की मुख्य भूमिका है।

About Post Author

You may have missed