पीडीएस का 30 क्विंटल चावल गल्लेदार की दुकान से बरामद, गल्लेदार गिरफ्तार

मसौढी। अनुमंडल पदाधिकारी ने गुरूवार को गुप्त सूचना पर बरनी रोड स्थित गल्ले की एक दुकान से पीडीएस का 30 क्विंटल चावल बरामद कर लिया। साथ ही मौके से आरोपित गल्लेदार सह बरनी रोड निवासी रामविशुन साव के पुत्र अमलेश कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में प्रभारी एडीएसओ संदीप पांडेय ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस बाबत एसडीओ संजय कुमार ने बताया कि गुरूवार को उन्हें गुप्त सूचना मिली कि बरनी रोड स्थित गल्लेदार अमलेश कुमार ने जनवितरण प्रणाली के चावल की खरीददारी की है और उसे बेचने के लिए 25-25 किलो की पैकिंग कर रहा है। उन्होंने त्वरित कारवाई करते हुए अमलेश कुमार की दुकान पर छापेमारी की और पैकिंग करते रंगे हाथ पीडीएस का 30 क्विंटल उसना चावल बरामद कर लिया। उन्होंने मौके से अमलेश कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया। एसडीओ ने बताया कि इस बात की जांच की जा रही है कि बरामद चावल किस पीडीएस विक्रेता का है ताकि उसके खिलाफ कारवाई सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने बताया कि पीडीएस की सामग्री की कालाबाजारी करनेवाले विक्रेताओं व खरीदनेवाले गल्लेदारों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।
