November 21, 2025

पिछले तीन वर्षों की तुलना में ईसीआर की अब तक की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग

हाजीपुर। पूर्व मध्य रेल द्वारा ट्रेनों के समयबद्ध परिचालन की दिशा में कई कदम उठाए गए हैं। जिसके परिणामस्वरूप ट्रेनों के समय पालन में काफी सुधार हुआ है। इसी क्रम में 11 फरवरी को पूर्व मध्य रेल ने समय पालन में छलांग लगाते हुए एक्सप्रेस ट्रेनों के परिचालन में भारतीय रेल के 16 क्षेत्रीय रेलों में 5वां स्थान प्राप्त करते हुए उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। समय पालन में यह रैकिंग पिछले तीन वर्षों के किसी भी तिथि को प्राप्त रैकिंग की तुलना में सर्वश्रेष्ठ है। यह कहना है पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार का।
सीपीआरओ ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि इसके पूर्व वर्ष 2018 में 03 अक्टूबर एवं वर्ष 2019 में 02 अगस्त को समय पालन में पूर्व मध्य रेल द्वारा समस्त भारतीय रेल में छठा स्थान प्राप्त किया गया था जबकि इस बार वर्ष 2020 में 11 फरवरी को अब तक प्राप्त रैकिंग की तुलना में छलांग लगाते हुए 5वां स्थान प्राप्त किया गया है। 11 फरवरी, 2020 के आंकड़ों को देखा जाए तो समेकित रूप से पूर्व मध्य रेल में एक्सप्रेस ट्रेनों का समय पालन दर लगभग 86 प्रतिशत रहा। इनमें सोनपुर, धनबाद तथा दानापुर मंडल में 11 फरवरी को 90 प्रतिशत से भी अधिक ट्रेनें अपने नियत समय पर चलीं, अर्थात इन मंडलों में 100 में से 90 एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन नियत समय पर हुआ। इसी तरह पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल में 83.20 प्रतिशत तथा समस्तीपुर मंडल में 68.11 प्रतिशत ट्रेनों का परिचालन नियत समय पर किया गया। बता दें जब से पूर्व मध्य रेल में डाटा लॉगर के माध्यम से ट्रेनों के परिचालन का रियल टाइम डाटा प्राप्त होने लगा है, तबसे ट्रेनों के परिचालन के वास्तविक आंकड़ें प्राप्त होने लगे हैं। पूर्व मध्य रेल की कोशिश है कि आने वाले महीनों में भी समय पालन में इस वृद्धि दर को बनाए रखते हुए रैंकिंग में और सुधार हो सके।

You may have missed