December 5, 2025

PATNA : पालीगंज में 12,963 लीटर शराब किया गया विनष्ट

पालीगंज। सोमवार को पटना के पालीगंज अनुमंडल कार्यालय के पास विभिन्न थानों में जप्त देशी व विदेशी कुल 12,963 लीटर शराब अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी व अनुमंडल पदाधिकारी की निगरानी में विनष्ट किया गया।


जानकारी के अनुसार, पालीगंज अनुमंडल के दुलहिन बाजार, बिक्रम व सिगोड़ी थाने में कई अलग-अलग मामले में पुलिस ने देशी व विदेशी शराब बरामद की थी। जिसे सोमवार को पालीगंज अनुमंडल कार्यालय के समीप एसडीओ मुकेश कुमार व डीएसपी तनवीर अहमद की निगरानी में 12,963 लीटर देशी व विदेशी शराब की बोतलों व पैकेटों को जेसीबी के द्वारा विनष्ट कराया गया। शराब विनष्टीकरण के बाद बोतलों के टुकड़े को गड्ढे बनाकर जमीन में दबा दिया गया ताकि वह किसी को नुकसान न पहुंचा सके। मामले की जानकारी पालीगंज अनुमंडल कार्यालय की ओर से एक अधिसूचना जारी कर दिया गया है।

You may have missed