पालीगंज : नाली निर्माण में मनमानी को लेकर नाराज ग्रामीणों ने सौंपा एसडीओ को ज्ञापन

पालीगंज। तीन माह पूर्व से अनुमंडल सह प्रखंड क्षेत्र के मेरा पतौना पंचायत स्थित निरखपुर गांव अंतर्गत वार्ड संख्या 5 में चल रहे नाली निर्माण में मनमानी को लेकर हुए विवाद आजतक नहीं सुलझने से नाराज ग्रामीणों ने शुक्रवार को पालीगंज एसडीओ को ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञात हो कि पटना के पालीगंज अनुमंडल सह प्रखंड स्थित मेरा पतौना पंचायत अंतर्गत निरखपुर गांव के वार्ड संख्या 5 में सात निश्चय योजना के तहत नाली का निर्माण कराई जा रही है। नाली निर्माण में हो रही अनियमितता को देख ढाई माह पूर्व ग्रामीणों ने इसकी शिकायत स्थानीय बीडीओ चिरंजीवी पांडेय से किया था। शिकायत पाकर बीडीओ ने पंचायत तकनीकी अभियंता से मामले की जांच कराया था। जिसमें कई घरों का नाली मुख्य नाली से नहीं जोड़ा गया था तथा नाली लेबल ऊंचा रहने के कारण कई घरों की नाली का पानी नहीं निकल पा रहा था। जिसकी रिपोर्ट पाकर बीडीओ ने संबंधित वार्ड अध्यक्ष तथा सचिव को एक पत्र जारी कर नाली लेबल नीचा करने के साथ सभी घरों के नालियों को मुख्य नाली से जोड़ने का आदेश दिया था। यहां तक कि बीडीओ ने पंचायत तकनीकी अभियंता को नियमानुकूल नाली निर्माण के बाद ही नाली की मापी करने का आदेश दिया था। लेकिन आजतक नाली लेबल नीचा नहीं कराया गया, साथ ही उन सभी ग्रामीणों के घरों का नाली मुख्य नाली से नहीं जोड़ा गया। जब बीते तीन दिनों पूर्व पंचायत तकनीकी अभियंता को नाली की मापी करते हुए ग्रामीणों ने देखा तो नाराज होकर शुक्रवार को पालीगंज एसडीओ मुकेश कुमार को ज्ञापन सौंपकर सभी घरों की नालियों को मुख्य नाली से जोड़वाने तथा नाली लेवल नीचा कराने की मांग करते हुए उचित कार्रवाई करने की मांग किया है।
इस मामले में पालीगंज एसडीओ मुकेश कुमार ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आधार पर जांचोपरांत उचित कार्यवाई किया जाएगा।

About Post Author

You may have missed