पार्सल स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में विस्तार

हाजीपुर। सहरसा और पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के बीच चलायी जाने वाली विशेष पार्सल ट्रेन अब 25 अप्रैल तक चलेगी। विदित हो कि 09 अप्रैल से प्रारंभ हुए इस स्पेशल ट्रेन का परिचालन 15 अप्रैल तक किया जाना था। परंतु मांग को देखते हुए अब इसके परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है।
कोविड-19 के मद्देनजर देशव्यापी लॉकडाउन को देखते हुए आमलोगों को आवश्यकता की चीजों की कोई कमी नहीं हो, इसके लिए कई पार्सल स्पेशल ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ किया गया था। इसी कड़ी में पूर्व मध्य रेल द्वारा 09 से 15 अप्रैल तक 07 दिनों के लिए सहरसा और पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर जंक्शन (डीडीयू) तक के लिए प्रतिदिन एक जोड़ी पार्सल स्पेशल ट्रेन का परिचालन प्रारंभ किया गया था, जो अब 25 अप्रैल तक चलेगी। वाया मुजफ्फरपुर-हाजीपुर-दानापुर होते हुए यह पार्सल स्पेशल ट्रेन नं. 00302/00301 सहरसा और डीडीयू नगर जंक्शन के बीच उक्त अवधि में प्रतिदिन चलायी जा रही है।
पार्सल स्पेशल ट्रेन नं. 00302 डीडीयू नगर जंक्शन-सहरसा पार्सल स्पेशल ट्रेन अब 25 अप्रैल तक डीडीयू नगर जंक्शन से 09.30 बजे चलकर बक्सर, आरा, दानापुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, खगड़िया रूकते हुए 18.00 बजे सहरसा पहुंचेगी। यहां से वापसी में पार्सल स्पेशल ट्रेन सहरसा-डीडीयू नगर जंक्शन पार्सल स्पेशल ट्रेन 25 अप्रैल तक सहरसा स्टेशन से 09.30 बजे खुलेगी तथा यहां से यह ट्रेन खगड़िया, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, दानापुर, आरा तथा बक्सर रूकते हुए 18.00 बजे डीडीयू नगर जंक्शन पहुंचेगी।

About Post Author

You may have missed