August 20, 2025

पानी भरे पईन में गिरकर ठंढ लगने से मौत, पत्नी ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कराया

संवाद सहयोगी, मसौढी। थाना के चाननपुर गांव के 42 वर्षीय एक अधेड की मौत बीते शुक्रवार की देर रात रात पानी भरे पईन में गिरने व ठंढ लगने से हो गई। इस संबंध में मृतक चंद्रभूषण बिंद की पत्नी रीना देवी ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कराया है। इधर शनिवार की सुबह चंद्रभूषण बिंद की हत्या कर दिए जाने की अफवाह सुन ग्रामीणों की भीड वहां इकट्ठी हो गई और पुलिस भी मौके पर पहुंची। बाद में पुलिस ने शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया। इस बाबत रीना देवी ने बताया कि उसका पति चंद्रभूषण बिंद शुक्रवार की शाम करीब 4 बजे अकौना बधार में अपनी फसल देखने गया था। लेकिन वह देर शाम तक घर नहीं लौटा। बाद में वह अपने पुत्र के साथ उसकी तलाश में अकौना बधार गई। वहां पानी से भरे पईन में वह गिरा पडा था। उपचार के लिए स्थानीय एक निजी नर्सिंग होम ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। बाद में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर शनिवार की सुबह चंद्रभूषण बिंद की हत्या कर देने की अफवाह सुन ग्रामीणों की भीड उसके घर पर इकट्ठी हो गई। उधर सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर लिया और बाद में उसे पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया।

You may have missed