September 14, 2025

पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी के सीनेट की बैठक में छात्रों ने किया जोरदार प्रदर्शन व बैठक का विरोध

पटना। विकासशील छात्र मोर्चा और कॉमर्स कॉलेज छात्र संघ के द्वारा मंगलवार को पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी के सीनेट की बैठक में जोरदार विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। सीनेट की बैठक में पीपीयू के कुलपति गुलाब चंद जायसवाल के खिलाफ पूरजोर विरोध दर्ज कराया। मालूम हो कि विश्वविद्यालय में करोड़ों के घाटे के बजट पर चर्चा करने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने एवं कुलपति ने पाटलिपुत्र विवि में आज सीनेट की बैठक आयोजित की थी। इस दौरान छात्रों ने पीपीयू के कुलपति पर छात्र जदयू एवं अभाविप की चापलूसी करने वाले सदस्यों को सीनेट का सदस्य बनाये रखने का आरोप लगाया। छात्रों ने कहा कि यह विश्वविद्यालय के लाखों छात्रों के साथ धोखा है, यह सीनेट की बैठक बिल्कुल ही अमान्य माना जाएगा। फर्जी डिग्री के बल पर अपने पद का दुरुपयोग करने वाले कुलपति पर करोड़ों के घोटाले में संलिप्ता का आरोप है। उन्होंने कहा कि वीसी गुलाबचंद जायसवाल पर प्राथमिकी भी दर्ज है, लेकिन राजभवन और सरकार ऐसे फर्जी कुलपति पर कोई एक्शन लेते नहीं दिख रहा, जो की गलत है।
कॉमर्स कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष और विकासशील छात्र मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विकास बॉक्सर ने कई बार राजभवन जाकर कितनी बार कुलपति की डिग्री और पाटलीपुत्र में हो रहे घोटाले पर जांच बैठाने की मांग की। साथ ही आंदोलन के जरिये कई बार राजभवन को भी अवगत कराया गया लेकिन सरकार और राजभवन इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं। विश्वविद्यालय में जो भी बजट पेश हो वह सार्वजनिक ना हो, इसलिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने सिर्फ सत्ताधारी पक्ष को बैठक में रखा है। इसका छात्र मोर्चा विरोध करती है और सीनेट कि मीटिंग को बहिष्कार करते हैं।
सीनेट की बैठक का बहिष्कार करने वालों में अमित पाठक, हेमंत कुमार, दुर्गेश तिवारी, अविनाश, प्रभात, आकाश कुमार, पुरूषोत्तम कुमार, राहुल, सुधांशू, विवेक कुमार, निखिल सहित सैकड़ों विद्यार्थियों ने किया।

You may have missed