PATNA : पत्रकार जेपी चौधरी को राज्यपाल कोटे से विधान परिषद सदस्य बनाने की मांग
पटना। बिहार विकलांग अधिकार मंच राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर वरीय पत्रकार जयप्रकाश चौधरी को राज्यपाल कोटे से विधान परिषद का सदस्य बनाने की मांग किया है। मंच के राज्य सचिव राकेश कुमार ने कहा कि बिहार के पत्रकार, हमेशा संघर्षरत रहने वाले जयप्रकाश चौधरी गरीबों की आवाज को अपने लेखनी के माध्यम से उठाने का काम करते आए हैं। विधानसभा एवं विधान परिषद लोकतंत्र की गरिमा स्थल होती है। इन स्थान पर गरीबों के हक-हकूक के लिए आवाज उठाने से इन्हे न्याय के साथ-साथ वाजिब हक मिलने की प्रबल संभावना बनेगी।



