पटना स्नातक चुनाव कल : नीरज कुमार व आजाद गांधी आमने-सामने

पटना स्नातक व शिक्षक स्नातक निर्वाचन की सारी तैयारियां पूरी


फतुहा। पटना स्नातक निर्वाचन व शिक्षक स्नातक निर्वाचन की प्रखंड स्तर पर सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। गुरुवार की सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो जाएगी। मतदान कराने के लिए पदाधिकारी फतुहा पहुंच चुके हैं। इसके लिए प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार भवन में मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।
इस बात की जानकारी देते हुए प्रखंड निर्वाचन अधिकारी सह बीडीओ मृत्युंजय कुमार ने बताया कि स्नातक निर्वाचन के लिए सभागार भवन में तीन मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां 1657 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। वहीं शिक्षक निर्वाचन के लिए प्रखंड कार्यालय में ही अलग मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां कुल 217 लोग अपने मत का प्रयोग करेंगे। विदित हो कि स्नातक निर्वाचन के लिए मुख्य रुप से जदयू प्रत्याशी नीरज कुमार व महागठबंधन के प्रत्याशी आजाद गांधी मुख्य रुप से आमने-सामने हैं।

About Post Author

You may have missed