January 26, 2026

BIG BREAKING : पटना से पॉलीटेक्निक के छात्र का अपहरण, व्हाट्सएप पर मांगी 10 लाख फिरौती

पटना। राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। राजीव नगर के रोड नम्बर 18 के 4ए पांडेय पथ में रहने वाला पॉलीटेक्निक के एक छात्र का अपहरण की खबर से सनसनी फैल गई है। अपहृत छात्र का नाम सुमित पाठक (17 साल) है। उसके पिता संतोष कुमार पाठक दरभंगा के मूल निवासी हैं। संतोष पाठक एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करते हैं। उसके पिता और फिर भाई के मोबाइल पर अगवा सुमित के नंबर से ही व्हाट्सएप मैसेज कर बतौर फिरौती मांगी गई है। पुलिस मामले की जांच में तत्परता के साथ जुट गई है।
सुबह 8 बजे निकला था घर से, व्हाट्सएप मैसेज कर मांगी 10 लाख फिरौती
परिवार से मिली जानकारी के अनुसार सुमित बुधवार की सुबह 8 बजे के करीब ब्लैक हुडी और उसके ऊपर जैकेट पहन कर निकला था। सुबह में घर के नीचे वाले कमरे में था। किसी को बगैर कुछ बताए निकल गया था। उसके बाद सबसे पहले 10:30 बजे के करीब पिता के मोबाइल पर सुमित के नंबर से व्हाट्सएप मैसेज आया। उन्होंने काफी देर तक जब मैसेज नहीं देखा था तो इसके 20 मिनट के बाद भाई विनीत कुमार पाठक के मोबाइल पर व्हाट्सएप मैसेज आया। इसमें 10 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई थी, साथ ही पुलिस के पास नहीं जाने की हिदायत थी। इसके बाद सुमित का मोबाइल बंद हो गया। पुलिस के पास नहीं जाने की हिदायत के बावजूद परिवार ने राजीव नगर थाने को मामले की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस जांच में लग गई। पुलिस रोड नंबर 18 में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।
परिजनों ने बताया कि सुमित गोपालगंज के बीके एनएसजीपी पॉलिटेक्निक कॉलेज में थर्ड सेमेस्टर का छात्र है। वहां कॉलेज के हॉस्टल में रहता था। लॉकडाउन के वक्त से यहां रह रहा था। जल्द ही सेमेस्टर एग्जाम शुरू होने वाला था तो वह वापस गोपालगंज जाने वाला भी था। लेकिन आज घटना हो गई।

You may have missed