पटना सिटी से परिजनों के साथ आयी महिला, चोरी करने के आरोप में सरे बाजार एक युवक को पकड़ा और फिर…..

फतुहा। रविवार को पटना के फतुहा थाना के बाहर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब पटना सिटी से आयी महिला व उसके परिजनों ने चोरी करने के आरोप में सरे बाजार एक युवक को पकड़ा तथा पकड़ कर थाने लाने लगी। इसी बीच आरोपी युवक की कथित पत्नी भी थाने के पास पहुंच गई और युवक को छुड़ाने लगी। यह देख थाने के पास ही आरोपी युवक व उसके कथित पत्नी के साथ पटना सिटी से आयी महिला व उसके परिजनों में जमकर मारपीट हो गई।
मामला थाने पहुंचा तो पता चला कि आरोपी युवक पटना सिटी के धवलपुरा से आयी महिला का देवर है और कुछ दिन पहले वह घर से चोरी कर फरार हो गया था। इधर आरोपी फतुहा में पटना सिटी के ही एक अन्य महिला के साथ रहने लगा था तथा उस महिला को अपना पत्नी बता रहा था। जहां महिला व उसके परिजन उस युवक पर चोरी करने का आरोप लगा रही थी, वहीं आरोपी की कथित पत्नी प्रेम विवाह कर फतुहा में रहने की बात कह रही थी। किसी पक्ष के द्वारा लिखित शिकायत नहीं किए जाने के कारण पुलिस ने सभी को छोड़ दिया।
