पटना सिटी में कार से मिले 4.62 लाख रुपए, एक शख्स को किया गया डिटेन
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान पटना में कैश का मूवमेंट लगातार जारी है। पिछले तीन दिनों से लगातार पटना में अलग-अलग जगहों से बड़े पैमाने पर कैश बरामद किये गये हैं। शनिवार को 4.62 लाख रुपए बरामद हुए हैं। इस मामले में एक शख्स को डिटेन किया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। मामला पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र का है।
बता दें एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने राजधानी में अलग-अलग जगहों पर गाड़ियों की चेकिंग करने के लिए एक स्पेशल टीम बनाई है। उक्त टीम मालसलामी थाना क्षेत्र में गाड़ियों की चेकिंग कर रही थी। तभी वहां से गुजर रहे एक फोर व्हीलर को रोका गया और उसकी जांच की गई। जब गमछे से बंधी गठरी खोली गई तो नोटों का बंडल मिला। गाड़ी में मौजूद बिट्टू कुमार से स्पेशल टीम ने कैश से जुड़े दस्तावेज मांगे, लेकिन मौके पर वह कुछ भी पेश नहीं कर पाया, जिसके बाद उन्हें और कैश को मालसलामी थाना के हवाले कर दिया गया।
थानेदार के अनुसार, पूछताछ में पता चला कि डिटेन किए गए शख्स का नाम बिट्टू कुमार है। वह पटना सिटी का ही रहने वाला है। फतुहा के नदी थाना अंतर्गत उसका पेट्रोल पंप है। वहीं से वह कैश लेकर आ रहा था। इस मामले की जांच जारी है। अगर ठोस आधार नहीं मिला तो इस मामले को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को सौंप दिया जाएगा। इससे पहले शुक्रवार की शाम को ही धनरुआ थाने की पुलिस टीम ने अपने इलाके में चेकिंग लगाई थी, जिसमें महाराष्ट्र के कारोबारी के पास से 5.30 लाख कैश बरामद किए थे।


