December 11, 2025

BIHAR : पटना समेत 18 जिलों में अलर्ट जारी, तेज आंधी के साथ भारी बारिश की संभावना

पटना। उत्तर बिहार में अगले दो दिनों तक अलर्ट जारी किया गया है। पटना, गया, बेगूसराय, नालंदा, मुजफ्फरपुर समेत 18 जिलों में तेज आंधी के साथ भारी बारिश होने की संभावना जतायी गई है। जहां बारिश नहीं होगी, वहां भी आसमान में बादल छाए रहेंगे।
मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वी उत्तर प्रदेश से आने वाली हवाओं की वजह से उत्तर बिहार के जिलों में निम्न हवा के दबाव का क्षेत्र बना है। इसके अलावा बिहार में चक्रवाती हवाओं का दो सिस्टम 900 और 1500 मीटर ऊपर सक्रिय है। दोनों लेयर पर हवा की रफ्तार और उसकी दिशा अलग-अलग है। इससे बिहार के दक्षिणी हिस्से में भी कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है और कुछ स्थानों पर बादल छाये रहने और तेज हवा चलने की उम्मीद है।
पटना में रविवार को दिनभर आसमान में बादल छाए रहे। हालांकि, दोपहर और शाम में थोड़ी देर के लिए धूप निकली। सुबह करीब एक घंटे तक हल्की बारिश हुई। इस वजह से अधिकतम तापमान में दो डिग्री गिरावट दर्ज की गई। इसके बावजूद लोग दिनभर उमस भरी गर्मी से परेशान रहे। अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सोमवार को पटना में अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे और कुछ स्थानों पर बारिश होगी।

You may have missed