September 18, 2025

पटना समेत 118 शहर हुआ लॉक डाउन, यह सेवाएं रहेंगी चालू

पटना। कोरोना वायरस के कारण बिहार के पटना में संक्रमित दो व्यक्ति की मौत हो गई है। जिससे पूरे बिहार में हलचल मच गई है।  शनिवार को एम्स पटना में भर्ती एक युवक की इस वायरस ने अपने आगोश में ले लिया। नीतीश सरकार भी अब किसी प्रकार का रिस्क लेने की स्थिति में नहीं है। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से बचाव को लेकर बिहार सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। बिहार की नीतीश सरकार ने बिहार के सभी जिलों में लॉक डाउन का फैसला किया है। पटना समेत 118 शहरों को लॉक डाउन कर दिया गया है। आदेश के अनुसार बिहार के सभी शहरी मुख्यालय 31 मार्च तक के लिए बंद करने का आदेश जारी किया गया है। लॉक डाउन को कई क्षेत्रों को इससे बाहर रखा गया है। जैसे किराना दुकान, पेट्रोल पंप, बैंक, एटीएम, मेडिकल दुकान, डेयरी, फल सब्जियों की दुकानें खुली रहेगी।

You may have missed