पटना, राजगीर, दरभंगा सहित अन्य स्टेशनों से खुलीं 09 स्पेशल ट्रेनें, प्रथम दिन 12 हजार से अधिक लोगों ने उठाया लाभ

हाजीपुर। स्पेशल ट्रेन सेवा प्रारंभ होने के प्रथम दिन सोमवार को बिहार के विभिन्न स्टेशनों से 09 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन हुआ। स्टेशनों पर भीड़ ना हो इसके लिए विशेष इंतजाम किए गए तथा स्टेशनों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया। आज खुलने वाली 09 ट्रेनों में से 08 ट्रेनें अपनी कुल यात्री क्षमता से कम यात्रियों को लेकर अपने-अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई।
पटना जं. से हावड़ा, रांची, लोकमान्य तिलक टर्मिनल के लिए आज एक-एक स्पेशल ट्रेन का परिचालन हुआ। जबकि राजेन्द्र नगर टर्मिनल, राजगीर, दरभंगा और सहरसा से नइर् दिल्ली के लिए एक-एक एवं मुजफ्फरपुर तथा रक्सौल से आनन्द विहार टर्मिनल के लिए एक-एक स्पेशलट्रेन का परिचालन हुआ। परिचालन हेतु तय दिनों के अनुसार अगले 07 जून तक सभी 24 स्पेशल ट्रेनें चलने लगेंगी। पहली ट्रेन पटना से 02024 पटना-हावड़ा स्पेशल ट्रेन सुबह 05.30 बजे रवाना हुई जबकि पटना से रांची के लिए 02365 पटना-रांची स्पेशल ट्रेन 6 बजे पटना जंक्शन से खुली।
गाड़ी संख्या 02024 पटना-हावड़ा स्पेशल प्रत्येक श्रेणी के कुल यात्री क्षमता के लगभग 94 प्रतिशत यात्रियों के साथ पटना जं. से खुली। इस ट्रेन में कुल 2029 बर्थ उपलब्ध हैं जिसके विरूद्ध 1916 यात्रियों ने यात्रा की। इसके बाद दूसरी ट्रेन 02365 पटना-रांची स्पेशल लगभग 81 प्रतिशत यात्रियों को लेकर रांची के लिए खुली। इस ट्रेन में बर्थों की कुल संख्या 2214 है जबकि यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या 1800 रही।
इसी तरह राजगीर से नई दिल्ली जाने वाली गाड़ी संख्या 02391 राजगीर-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन 1458 यात्री क्षमता के विरूद्ध 1678 यात्रियों के साथ नई दिल्ली के लिए रवाना हुई, जिसमें कुछ आरएसी धारक यात्री भी शामिल थे। सहरसा से चलकर नई दिल्ली जाने वाली 02553 सहरसा-नईदिल्ली स्पेशल ट्रेन 99 प्रतिशत यात्री क्षमता के साथ खुली। इस ट्रेनमें 1510 यात्रियों के लिए बर्थ उपलब्ध है जबकि यात्रा करनेवाले यात्रियों की संख्या 1495 थी। इसी तरह 02565 दरभंगा-नईदिल्ली स्पेशल ट्रेन कुल यात्री क्षमता 1565 की जगह लगभग 97 प्रतिशत अर्थात 1520 यात्रियों को लेकर नई दिल्ली के लिए रवाना हुई। वहीं मुजफ्फरपुर से चलकर आनंद विहार टर्मिनल जाने वाली 02557 स्पेशल ट्रेन से भी लगभग इसकी कुल क्षमता 1563 बर्थ के मुकाबले 79 प्रतिशत अर्थात 1234 यात्रियों के साथ चलाई गई। गाड़ी संख्या 02393 पटना-नईदिल्ली स्पेशल ट्रेन में यात्रियों की कुल क्षमता 1380 है जबकि आज प्रथमदिन यह ट्रेन लगभग 74 प्रतिशत अर्थात 1019 यात्रियों के साथ नई दिल्ली के लिए रवाना हुई । रक्सौल से आनंद विहार टर्मिनल के लिए चलाई गई 05273 रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन कुल यात्री क्षमता के लगभग 59 प्रतिशत यात्री के साथ आनंद विहार टर्मिनल के लिए रवाना हुई। इस ट्रेन में कुल 1619 बर्थ उपलब्ध हैं, जबकि आज यात्रा करनेवाले यात्रियों की संख्या 951 रही।
विदित हो कि श्रमिक स्पेशल तथा एसी स्पेशल के बाद पूरे भारतीय रेल में आज से 200 स्पेशलट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया है। इसी परिप्रेक्ष्य में बिहारराज्य में आनेवाले वाले स्टेशनों से 48 (24 जोड़ी) स्पेशल ट्रेनें पहुंचेंगी/खुलेंगी। इसके अलावा अन्य राज्यों को जानेवाली 20 (10 जोड़ी) स्पेशल ट्रेनें भी राज्य के अलग-अलग स्टेशनोंपर रूकते हुए चलेंगी।

About Post Author

You may have missed