पटना में लगातार आठवें दिन भी जारी रहा श्री साईं की रसोई

पटना। श्री साईं सेवा दरबार के द्वारा मुसल्लहपुर पटना में लगातार आठ दिनों से कम्युनिटी किचन चलाया जा रहा है। जहां हर दिन पांच सौ फूड पैकेट तैयार कर श्री साईं सेवा दरबार के कार्यकर्ता जरूरतमंदों लोगों तक पहुंचा रहे थे। सदस्यों ने बताया कि मुसल्लहपुर, महेन्द्रू के निजी छात्रावास में कई छात्र अपने गांव नहीं जा सके। उनको खाने-पीने की दिक्कत हो गई है। वैसे छात्र कम्युनिटी किचन में आकर खाना खा रहे है और रात के लिए फूड पैकेट लेकर जा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर लगभग 350 फूड पैकेट पूड़ी-सब्जी कदमकुआं, बहादुरपुर, सुल्तानगंज थाना के अधिकारी को सौंपा गया है। ताकि पुलिस अधिकारियों के द्वारा जरूरतमंद लोगों को जो भोजन मुहैया कराया जा रहा है, उसी में साईं की रसोई में तैयार फूड पैकेट को भी बांटा जाएगा।


श्री साईं सेवा दरबार के सुयश कुमार ज्योति उर्फ राजा, आदि मेहता, सतीश गुप्ता, जितेंद्र कुमार, मनोज मल्होत्रा, संतोष चौधरी, रवि मेहता, राहुल मेहता, विष्णुकांत, रवि बॉक्सर, बुच्चू, शारिक खान, मो. चांद, रवि कुमार, धर्मवीर कुमार एवं आप नेता बबलू प्रकाश लगातार सहयोग कर रहे है।

About Post Author

You may have missed