पटना में युवक की गोली मारकर हत्या, सीमा विवाद में ही उलझी रही पुलिस
फुलवारी शरीफ/खगौल (अजीत कुमार)। फुलवारी शरीफ और खगौल थाना की सीमा पर एक 20 वर्षीय युवक की गोली मार कर अपराधियों ने हत्या कर दिया और लाश को उसके झोपड़े में छोड़ फरार हो गया। हत्या की जानकारी मिलते ही मौके पर फुलवारी शरीफ और खगौल थाना की पुलिस पहुंची और सीमा विवाद में ही उलझी रही। घटनास्थल नवरत्नपुर से बाबू चक जाने वाली रोड में आस-पास के लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया है कि स्थानीय युवक से मृतक का रुपए के बकाया लेन देन को लेकर मारपीट हुई थी। परिजनों को उस युवक पर हत्या में शामिल होने का शक है। पुलिस हर पहलू पर तफ्तीश कर रही है। समाचार लिखे जाने तक मृतक के परिजन हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराने थाना नहीं पहुंचे थे। पुलिस का कहना है कि परिजन जो प्राथमिकी दर्ज कराएंगे, उसके आधार पर भी कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों में चर्चा है कि मृतक अवैध कारोबार से भी जुड़ा था।

जानकारी के मुताबिक शनिवार की अहले सुबह नवरतनपुर बाबूचक मुख्य मार्ग पर स्थित एक झोपड़ी में एक 20 वर्षीय वर्षीय युवक शंकर कुमार उर्फ फुटानी की लाश देख परिजनों में कोहराम मच गया। युवक के सर और कनपटी में गोली मारकर हत्या की गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक शंकर उर्फ फुटानी नवरतनपुर निवासी संजय सिंह बेटा था।
मृतक का बड़ा भाई दीपक के मुताबिक वह और उसका छोटा भाई 18 वर्षीय शंकर कुमार शादी समारोह में वेटर का काम करता है। दादा द्वारिका सिंह के द्वारा नवरतनपुर-बाबूचक मुख्य मार्ग के किनारे हिस्से में मिले साढ़े चार कट्ठा जमीन पर एक झोपड़ी बनाकर रात को मृतक सोता था। शुक्रवार की देर शाम वह अपने झोपड़े में सोने चला गया था। अहले सुबह जब वह झोपड़े में भाई को देखने आया तो खून से लथपथ लाश देखकर उसके होश उड़ गए। उसने तत्काल इसकी सूचना परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे पिता संजय सिंह, नानी कुसुम देवी शव से लिपटकर दहाड़ मारकर रोने लगे। उसने बताया कि कई बार बाबूचक निवासी मुनचुन नामक युवक से बकाए रुपए को लेकर मारपीट हो चुकी है। कुछ दिन पहले झोपड़ी के सामने बने डीएस आॅफिस नामक जगह पर मुनचुन उसकी पिटाई कर जान से मारने की धमकी दी थी। उसके मुताबिक वह हत्या में उसी का हाथ होने की आशंका जताई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है। इस संबंध में खगौल थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक के सर में दो गोली मारकर हत्या करने का प्रतीत हो रहा है। पूरी स्थिति पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा। पुलिस मामले की जांचकर अपराधियों को जल्द गिरफ्तारी करेगी। परिजनों ने दाह संस्कार के बाद प्राथमिकी दर्ज कराने थाना आने की बात कही है।


