January 29, 2026

पटना में बारात निकलने से पहले दूल्हे की गोली मारकर हत्या, चचेरे भाई ने मारी चार गोली

बाढ़। पटना के बख्तियारपुर स्थित सैदपुर गांव में खुशी की लहर थी लेकिन अचानक इस खुशी को किसकी नजर लग गयी, किसी को समझ में नहीं आ रहा है। दूल्हा बने निरंजन अपनी दुल्हन को लाने के लिए सज धज कर तैयार था, बाराती भी पूरे उत्साह में थे लेकिन मिनटों में खुशी की जगह चित्कार सुनाई देने लगा। जहां कुछ देर पहले वैवाहिक गीत गाए जा रहे थे, वहां रोने की चित्कार से माहौल पूरी तरह गमगीन है।

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1240716306139676&id=865580240319953

मिली जानकारी के अनुसार पटना के बख्तियारपुर स्थित सालिमपुर थाना क्षेत्र में उस वक्त खलबली मच गई, जब चचेरे भाई ने शादी करने जा रहे भाई की पुराने विवाद को लेकर ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी। सैदपुर गांव निवासी निरंजन कुमार की शादी बिहारशरीफ में होने वाली थी। बारात निकलने के पूर्व दूल्हा सज धज कर गांव के ही मंदिर में पूजा अर्चना करने जा रहा था कि उसी वक्त पहले से अपने साथियों के साथ घात लगाए उसके चचेरे भाई ने चार गोली उसके सिर में मार दिया। जिससे दूल्हा बने निरंजन कुमार की मृत्यु घटनास्थल पर ही हो गई। यह घटना गुरुवार की देर रात की बताई जाती है। सालिमपुर थाना सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बाढ़ सदर अस्पताल भेज दिया।

You may have missed