पटना में बाप-बेटे मिलकर बेच रहे थे विदेशी शराब, फरार दो सहोदर भाई गिरफ्तार

बाप-बेटे मिलकर बेच रहे थे विदेशी शराब, हुए गिरफ्तार
फुलवारी शरीफ। पटना के गौरीचक के उष्फा गांव में बाप-बेटे घर से ही शराब का कारोबार चला रहे थे। पुलिस ने उष्फा गांव में प्रमोद कुमार के घर छापेमारी कर शराब कारोबार का भंडाफोड़ करते हुए पिता प्रमोद कुमार और उसके बेटे रंजन कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इनके घर से पुलिस ने 40 बोतल इम्पेरियल ब्लू ब्रांड की विदेशी शराब की बोतलें भी बरामद करने में सफलता प्राप्त किया है। थानेदार नागमणि ने बताया की शराब कारोबार करने वाले किसी हाल में बक्शे नही जाएंगे। ये बाप बेटे-देशी दारू भी बेचते थे, हालांकि देशी शराब बरामद नहीं हो पाया है।

हत्याकांड में फरार दो सहोदर भाई गिरफ्तार
फुलवारी शरीफ। गौरीचक थाना पुलिस ने ग्राम सपहूंआ से हत्याकांड में फरार चल रहे दो सहोदर भाईयों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए कुणाल उर्फ जितेंद्र मांझी एवं शैलेश मांझी दोनों पिता राजेन्द्र मांझी, गौरीचक थाना कांड संख्या 458/2019 में नामजद अभियुक्त बनाये गए थे। इन दोनों भाईयों ने अपने एक रिश्तेदार की हत्या कर फरार चल रहे थे। थानेदार नागमणि ने बताया कि गुप्त सूचना पर दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

About Post Author

You may have missed