पटना में पकड़ाया घड़ियाल, उमड़ी लोगों की भीड़

बाढ़। पटना में घड़ियाल पकड़ा गया है। बाढ़ अनुमंडल के बनारसी घाट पर स्थानीय लोगों द्वारा घड़ियाल पकड़े जाने की खबर आग की तरह फैलते ही घाट पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। लोग घड़ियाल देखने को इतने उतावले दिख रहे थे कि जो लोग जहां और जैसे थे, वैसे ही बनारसी घाट की ओर दौड़ पड़े। मानों घाट पर मेला लगा हो। इधर सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची प्रशासन की मदद से घड़ियाल को बनारसी घाट मंदिर के पास लाया गया।
बाढ़ थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि घड़ियाल स्वत: पानी से जमीन पर आ गया था, जिसे वहां के स्थानीय लोगों द्वारा पकड़ लिया गया। पुलिस को सूचना मिलते ही घड़ियाल की सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस बल लगा दिया गया है। इस बाबत मौके पर पहुंची बाढ़ पुलिस के गश्ती दल अधिकारी आर के चौरसिया ने बताया कि वन विभाग के अधिकारी को सूचित कर दी गई है। अगली कार्यवाही उन्हीं के निर्देशानुसार की जाएगी।
