पटना में जमीन विवाद में किसान की गोली मार कर हत्या, तनाव व्याप्त

फतुहा। मंगलवार को सुपनचक गांव में बाइक सवार चार अपराधियों ने दिनदहाड़े ताबड़तोड़ गोली मार कर 52 वर्षीय किसान की हत्या कर दी। अपराधियों ने मृतक को कुल नौ गोली मारी है। अधिकांश गोली मृतक के मुख पर मारी गई है। सूचना मिलते एएसपी मनीष कुमार सिन्हा, थानाध्यक्ष मनीष कुमार, नदी थाना प्रभारी सकेंद्र कुमार बिंद, दनियावा थाना प्रभारी मुन्ना कुमार तथा शाहजहांपुर थाना प्रभारी अमरेन्द्र कुमार घटनास्थल पर पहुंचे लेकिन सभी बदमाश बाइक पर सवार होकर गांव के दक्षिण की ओर फरार हो गए। पुलिस ने घटनास्थल से चार खाली खोखा तथा एक बुलेट गोली बरामद किया है। मृतक गांव के ही निवासी राजदेव राय उर्फ भगत जी है। ग्रामीणों के मुताबिक मृतक किसान राजदेव राय दोपहर गांव के स्कूल के पास एक पुलिया के निकट टहल रहे थे तभी बाइक सवार एक बदमाश ने उनकी कमर में गोली मार दी। इसके बावजूद जब मृतक जान बचाने के उद्देश्य से भागने लगे तो सभी बदमाशों ने उन्हें घेर कर ताबड़तोड़ गोली मार कर हत्या कर दी। फिलवक्त पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।
मिली जानकारी के अनुसार फोरलेन के पास एक जमीन को लेकर उन्हीं के एक पाटीदार के साथ काफी अरसे से विवाद चला आ रहा है। इस विवाद के तहत करीब ढाई साल पहले पाटीदार के पुत्र की हत्या गांव के पास ही कर दी गई थी। पुलिस इस बिंदु को भी जोड़ कर मामले की तफ्तीश करने में जुटी है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस की टीम मामले की गुत्थी सुलझाने में लगी हुई थी तथा अपराधियों के धड़ पकड़ के लिए छापेमारी कर रही थी। इस घटना के बाद से गांव में भारी तनाव व्याप्त है। इसे देखते हुए गांव में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।
